भारत सरकार ने 2000 का नोट कब बंद किया था ? 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने भारत में नोटबंदी की थी जिसमें उन्होंने 500 और 1000 के नोटों को बंद किया था । नोटबंदी के पश्चात भारत सरकार ने 500 और 2000 के नए नोटों को देश में लाया था परंतु अब धीरे-धीरे 2000 के नोट भी देश के बाजार में गायब हो रहे हैं । क्या कारण है कि भारत के बाजार में 2000 के नोट गायब हो गए हैं ? 2000 के नोट प्रिंट करने में कमी कर दी गई है जिस कारण से भारतीय बाजारों में 2000 के नोट गायब हो रहे हैं ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने कहा । कितनी भाषाएं लिखी होती हैं 2000 के नोट पर ? 2000 के नोट पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा असमी बंगाली गुजराती कन्नड़ कश्मीरी कोंकड़ी मलयालम मराठी नेपाली उड़िया पंजाबी संस्कृत तमिल तेलगू और उर्दू शामिल हैं। ब्रेल लिपि भी 2000 के नोटों पर छापी जाती हैं ।
Nnr news पर आपको देश भर से जुड़ी खबरे स्टॉक मार्केट , फाइनेंशियल से जुड़ी , ज्योतिष , दैनिक राशिफल , खेल , धर्म , टेक्नोलॉजी और योग स्वास्थ्य की सारी ताजा खबरें मिलती है ।